क्राइमचंडीगढ़देशपंजाबराज्यवायरलहरियाणा

पैसे तीन गुना करने का झांसा दे ठगा गायक, नग्गल पुलिस ने शातिर ठगों को किया क़ाबू

पैसे तीन गुना करने का झांसा दे ठगा गायक, नग्गल पुलिस ने शातिर ठगों को किया क़ाबू

पैसे तीन गुना करने का झांसा दे ठगा गायक, नग्गल पुलिस ने शातिर ठगों को किया काबू

एंकर-शातिर ठग भी लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं। अंबाला में भी यूटयूबर को ठगने के लिए शातिर ठगों ने कुछ नया रास्ता निकाला। ठगों ने युवक को तीन गुणा रुपए करने का झांसा दिया और ठगी कर ली। इस दौरान युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठग युवक लोगों को तीन गुणा रुपए करने का झांसा देते थे। वह कहते थे कि आप हजार रुपए देते हैं तो आपको तीन हजार रुपए के नोट दिए जाएंगे, वह पूरी तरह गारंटी से चलेंगे। वह नोट बैंक में भी जमा होंगे और बाजार में भी चलेंगे। अपने शिकायत को झांसा देने के लिए आरोपी ठग उसे असली नोट देते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रभावित करीब 13 लाख रुपए लेकर उनसे मिलने गया और तीन गुणा रुपए मांगे, इस दौरान ठगों ने शातिर तरीके से नकली सीआईए टीम को बुलाकर रुपए पुलिस को दिखा दिए और वह नकली पुलिस रुपए लेकर चली गई। बाद में प्रभावित ने पुलिस को शिकायत दी और मामले की जांच करने के बाद सारा खुलासा हो गया।

 

 

 

Related Articles

Back to top button