देशधर्म - कर्मराजनीतिहरियाणा

*रवालों से लदाना का सफर होगा अब होगा और भी सुगम*

*रवालों से लदाना का सफर होगा अब होगा और भी सुगम*

*रवालों से लदाना का सफर होगा अब होगा और भी सुगम*

 

रवालों से लदाना की सड़क को 12 फुट से 18 फुट चौड़ा कर के पुनर्निर्माण करने का शिलान्यास आज बलाना मंडल के अध्यक्ष श्री गुरजंट सिंह ने किया, इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 1 किलो मीटर है जिस पर 50 लाख रुपए की लागत आएगी।

 

इस अवसर पर बलाना मंडल के महामंत्री दिनेश लदाना गांव लदाना से सरपंच सुरजीत सिंह, सुरेश पाल, अमन शर्मा, गुरदीप सिंह, सतीश पांचाल, संगत सिंह, रघुबीर पंच, संगत सिंह, अनिल, धनी राम, तेज प्रकाश, रमेश कश्यप व गांव रवालों से पूर्व सरपंच दलजीत सिंह व गुरचरण मान मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button