अंबाला शहर के White Oak Banquet से दिनदिहाड़े लाखों का सोना चोरी,पूरी घटना CCTV में कैद
अंबाला शहर के हिसार रोड पर स्थित व्हाइट ऑक बैंक्विट हॉल में रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम चल रहा था परिवा के सभी लोग प्रोग्राम का आनंद ले रहे थे को डीजे पर डांस कर रहा था तो कोई खाने पीने में मशगूल था तो एक तरफ रिंगसेरेमनी की फोटो शूट हो रही थी वही विदेश आई NRI महिला बैठी थी जिसके पर्स पर शातिर चोरों की नजर थी और देखते ही देखते चोर महिला के पर्स को जैकेट के नीचे छुपाकर ले उड़ा और पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ देर बाद महिला ने जब अपना पर्श देखा तो वह दंग रह गई क्योंकि वहां से पर्स गयब था। घटना की सूचना पुलिस कोद गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो साफ दिखाई दे रहा था कि दो युवक पर्स उठाकर जाते दिखाई दे रहे थे