ट्रैफिक सेफ्टी जागरूकता लेन ड्राईविंग के नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस अम्बाला द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
ट्रैफिक सेफ्टी जागरूकता लेन ड्राईविंग के नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस अम्बाला द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
अंबाला (राहुल जाखड़)ट्रैफिक सेफ्टी जागरूकता लेन ड्राईविंग के नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस अम्बाला द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान । सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातयात पुलिस वाहन चालको के पास पंहुच कर उन्हे कर रही जागरूक । पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भेरिया ।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेंद्र सिहँ भोरिया द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बॉई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। जिस सम्बन्ध में सभी पर्यवेक्षण अधिकारीयों द्वारा व प्रबन्धक यातायात द्वारा समय-समय पर ट्रक चालको युनियनों के कर्मचारियो व ट्रांस्र्योटरों के साथ ट्रैफिक सेफ्टी, लेन चेंज के संम्बध मे समय-समय पर मिंटिग जाती है व आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाते है आज इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा अम्बाला शहर के अग्रसेन चौक व अम्बाला छावनी में ई-रिक्शा व आटो चालकों को यातायात के नियमों बारे जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने बतलाया कि सडक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक सेफ्टी, लेन चैंज के संम्बध में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार ट्रैफिक सेफ्टी स्पैशल जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी वाहन चालक / ट्रक ड्राईवर यातायात के नियमो का पालन करते हुए अपने व दूसरो के जीवन को सुरक्षित रखते हुए अपने वाहनो को निधारित लेन मे चलाए। उन्होंने कहा की यातायात के नियमों कि पालना सख्ती से करवाने के लिए अब उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त ठोस कदम उठाकर नये कानून बीएनएस कि धाराओं के तहत मामले दर्ज किये जा रहे है। जिससे नियमों कि पालना सख्ती हो सके व आमजन के जीवन को सडक पर सुरक्षा प्रदान की जा सके।