अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि, अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर पर चोर घुस आए थे। चोरों ने सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया। बुधवार रात दो बजे चोर सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में घुसे थे। सैफ अली खान पर चोरों ने दो से तीन बार चाक़ू से हमला किया।
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने मीडिया को बताया कि, “सैफ अली खान को सुबह 3.30 बजे लीलावती (अस्पताल) लाया गया। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। सर्जरी होने के बाद ही हम कुछ बता पाएंगे।
बताया जा रहा है कि हमलावर सैफ अली खान की मेड से रात करीब 2.30 बजे बहस कर रहा था। जब सैफ अली खान बीच बचाव को आए तो युवक ने हमला कर दिया। सैफ अली खान के हाथ, गले, सिर व पीठ पर चोट आई है। हमलावर की गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं है