क्राइमखेलचंडीगढ़देशधर्मधर्म - कर्मराज्यवायरलशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

कैथल में युवक पर फायरिंग,युवक को 4 गोलियां लगी

कैथल में युवक पर फायरिंग,युवक को 4 गोलियां लगी

कैथल में युवक पर फायरिंग,युवक को 4 गोलियां लगी

हरियाणा के कैथल में बुधवार सुबह युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। युवक को 4 गोलियां लगी हैं। हमलावर उसका पीछा करते हुए थाने तक पहुंच गए, लेकिन पुलिस को देख वह वहां से भाग गए।

 

घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया। युवक के बाजू, कमर और थाई में गोलियां लगी हैं। घायल युवक की पहचान पाई गांव के रहने वाले सचिन (25) के रूप में हुई है।

 

परिजनों के मुताबिक गोलियां मारने वाले गांव के ही हैं। उनके साथ कोई रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

बाइक पर क्रिकेट खेलने जा रहा था

 

सचिन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सुबह करीब 11 गांव के पास ही मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए जा रहा था। इस दौरान साहिल, सोनू व अन्य युवक कार में आए। उन्होंने आते ही उस पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए।

 

हमलावरों में से 2 के पास अवैध पिस्टल थीं। फायरिंग के बाद वह जमीन पर गिर गया और लोग इकट्ठा हो गए।

 

हमलावर पीछा करते हुए थाने तक पहुंचे लोगों ने युवक के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल के रास्ते में ही पुलिस थाना पड़ता है। परिजन पहले उसे थाने में ले गए। इस दौरान पता चला कि बदमाश उनका पीछा कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को देख वह वहां से भाग गए।

 

बाइट एसएचओ बलबीर सिंह पुंडरी थाना

एस आई संदीप कुमार पुंडरी थाना

डॉक्टर

Related Articles

Back to top button