एंटी करप्शन ब्यूरो कुरुक्षेत्र की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एक एसडीओ सहित 2 व्यक्तियों को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,रिश्वत के 64000 रुपए की नगदी की बरामद
एंटी करप्शन ब्यूरो कुरुक्षेत्र की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की निर्माण शाखा के एसडीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तो वहीं इस मामले में मध्यस्थता करते हुए एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
टीम ने रिश्वत के 64000 रुपए की नगदी भी बरामद की है। एंटी करप्शन ब्यूरो कुरुक्षेत्र के इंस्पेक्टर परवीन बापरा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनको एक ठेकेदार की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई थी कि विश्वविद्यालय के निर्माण शाखा के एसडीओ उनसे बिल पास करने की एवज में रुपए की डिमांड कर रहा है।जिस पर एक टीम गठित की गई।और मामले में निर्माण शाखा के एसडीओ को गिरफ्तार किया गया और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। जो इस मामले में मध्यस्थता कर रहा था।