भ्रष्ट पटवारियों पर कार्रवाई जरूर होगी’, हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर का दावा
तीसरी बार प्रदेश की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जबसे हरियाणा बना है – मंत्री राजेश नागर
मुख्यमंत्री ने शपथ लेने से पहले 24 हजार नौकरियां लगाई – मंत्री राजेश नागर
जो हमारे मैनीफेस्टो में हमने वायदे किए उन्हें पूरा करने के लिए लगातार बैठके कर रहे है- मंत्री राजेश नागर
भ्रष्ट पटवारियों की सूची कैसे बाहर आई इसकी जांच होगी। लेकिन भ्रष्ट पटवारियों पर कार्यवाही जरूर होगी- मंत्री राजेश नागर
जो भ्रष्ट पटवारी है उनको तो दिक्कत होगी ही होगी, लेकिन इनके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी- मंत्री राजेश नागर
यदि किसी भी अधिकारी की जनता के साथ डीलिंग सही नहीं है उसपर भी कार्यवाही होगी- मंत्री राजेश नागर
राशन डीपीओ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर हो चुका है जल्द ही 2 से 3 महीने के अंदर सीसीटीवी कैमरे लग जायेगे।
हरेक अधिकारी 4 राशन डीपीओ की जिम्मेवारी ले और अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसपर कार्यवाही की जाए। इस तरह के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है – मंत्री राजेश नागर
हमने वार्षिक आय की लिमिट 1 लाख 80 हजार की है, जिस वजह से बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या बढ़ी है। विपक्ष बीपीएल कार्ड धारकों को कम करवाना चाहते है तो लिखकर दे हम कम के देगे- मंत्री राजेश नागर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर बोले राजेश नागर
यह मात्र पॉलिटिकल स्टंट है, उनका कुछ लेना देना नहीं है। थोड़े दिन में सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी- मंत्री राजेश नागर