*शूटर मनु भाकर की नानी व मामा की मौत पर भाजपा नेता औम प्रकाश धनखड़ ने जताया शोक*
*धनखड़ ने शोकाकुल परिजनों के प्रति प्रकट की अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं*
चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने खेल रत्न शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री धनखड़ ने शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि इस दुखद समाचार से सभी को दुख हुआ है। इस दुख की घड़ी में सभी भाजपाई और प्रदेशवासी भाकर परिवार के साथ हैं।
धनखड़ ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों व खेलप्रेमियों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि मनु की नानी और मामा की रविवार की सुबह चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास के पास हुए सड़क हादसे में असामयिक मौत हो गई। मनु के मामा युद्धवीर की उम्र 50 साल और नानी सावित्री देवी की उम्र 70 साल बताई जा रही है।