21 जनवरी को फिर किसानों की ओर से दिल्ली कुच का ऐलान
किसान नेता मनजीत सिंह राय,बलवंत सिंह बेहरामके करेंगे जत्थे की अगवाई
13 फरवरी से लगातार MSP समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों की ओर से शंभू और खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है इस बीच आज शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान कर दिए गए है। 2022 में देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अब 2025 में धारा 307 लगाने को लेकर आज आपत्ति जताई गई। साथी किसानो की ओर से साफ कर दिया गया है कि इस मामले में अगर पंजाब सरकार या फिर पंजाब पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की गई तो किसानो की ओर से उसका डटकर विरोध किया जाएगा।