क्राइमचंडीगढ़दिल्लीदेशधर्मधर्म - कर्मपंजाबराजनीतिराज्यवायरलशिक्षास्वास्थ्यहरियाणाहिमाचल प्रदेश

मोहन लाल बाड़ौली और रॉकी मित्तल पर लगे रेप केस मामले में गवाह युवती ने किया खुलासा

मोहन लाल बाड़ौली और रॉकी मित्तल पर लगे रेप केस मामले में गवाह युवती ने किया खुलासा

मोहन लाल बाड़ौली और रॉकी मित्तल पर लगे रेप केस मामले में गवाह युवती ने किया खुलासा

 

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ दर्ज FIR में उन पर जो आरोप लगें है उससे जुड़ी गवाह महिला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

मैं और मेरी 7 जुलाई 2023 को कसौली घूमने गए थे

 

इसके बाद हमें रॉकी मित्तल हमें मिले उनसे मुलाकात हुई

 

मैं ,मेरी दोस्त और हम एक ही रूम में थे कोई किसी तरह की बात नही हुई

 

मैंने मोहनलाल जी से कभी मिली नही

 

मेरी दोस्त औऱ उनके बोस अमित का कोई टिकट और चेयरमैन का मामला है लेक़िन मुझे कोई जानकारी नही है

 

मोहनलाल बड़ौली को मैनें होटल में नही देखा कल मीडिया में आने के बाद मैंने उनकी फोटो देखा हैं

 

अगर कुछ गलत होता है तो तुरंत एफआईआर दर्ज करवाते अब इतने समय बाद कैसे हुआ

 

जो आरोप लगाने वाली लड़की है उसने मुझ पर इस मामले में दबाव बनाया लेक़िन मैंने उन्हें मना किया लेकिन वो एफआईआर करवा चुकी हैं

 

मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया है इसलिए मैं मीडिया के सामने आई हूं

 

मेरी दोस्त और उनके बोस इंवॉल है लेकिन मुझे नही पता है

 

मैं थाने जाऊंगी मेरा नाम गवाह के तौर पर कैसे लिखा गया हैं

 

इस मामले में मैं थाने गई तब पुलिस ने कोई बयान नहीं लिया था

Related Articles

Back to top button