दर्दनाक सड़क हादसे में गई 3 युवकों की जान
अंबाला में बड़ा हादसा,1 शहर और 2 शाहबाद के निवासी थे। हादसे में कार के उड़े परखच्चे
अंबाला में हुए सड़क हादसे मे शाहाबाद के दो युवकों जॉनी, राहुल व अंबाला के अशोक की मौत हो गई। शाहबाद की वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल NH पर NIKE के शो रूम पर काम करता था और जॉनी और अशोक ने शाहाबाद में रामलाल हलवाई के पास लेहंगे का शोरूम शुरू किया था। अशोक का परिवार पहले शाहाबाद ही रहता था कुछ समय से अशोक अपने परिवार के साथ अम्बाला शिफ्ट हो गया था। जॉनी व राहुल 8 दिसंबर रविवार देर रात को कार पर अशोक को अंबाला छोड़ने जा रहे थे रास्ते में ट्रक के साथ हुई टककर में ये हादसा हो गया।
#AmbalaCantt #ambala #Breaking #haryana