क्राइमदेशपंजाबहरियाणा

5 किलो अफीम और दो क्विंटल चुरा पोस्त सहित दो तस्कर चढ़े अंबाला CIA 1 के हत्थे

5 किलो अफीम और दो क्विंटल चुरा पोस्त सहित दो तस्कर चढ़े अंबाला CIA 1 के हत्थे

अंबाला पुलिस की सीआईए वन टीम ने इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में नाकेबंदी कर एक ट्रक PB 65 AX 8498 की तलाशी ली जिसमें से करीब 5 किलो अफीम और दो क्विंटल के लगभग चूरा पोस्त बरामद हुआ वही ट्रक मालिक और साथ में एक युवक दोनों को पुलिस ने विरासत में लिया। CIA 1 की टीम ने इन दोनों से पूछताछ की और कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया है रिमांड के दौरान इनसे पूछा जाएगा कि ये नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई करनी थी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button