अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब में आज किसानों ने रेल रुको का ऐलान किया है जिसका प्रभाव अब हर जगह पर देखने को मिल रहा है वही अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल रोको को लेकर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलगाड़ियों को बड़े रेलवे स्टेशन पर ही रोका गया है। लंबे रूट वाली ट्रेनों को कैंसिल नहीं किया जाएगा।
वीओ: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने आज पंजाब में रेल रोको का ऐलान किया है, जिससे एक तरफ जहां आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अंबाला रेल मंडल ने भी पूरे इंतजामात किए है। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि किसानों के रेल रोको को लेकर पूरे इंतजामात किए गए है, हेल्प डेस्क लगाए है और यात्रियों के लिए समय समय पर अनाउंसमेंट की जा रही है। रेल गाड़ियों को बड़े स्टेशंस पर ही रोका गया है वही सभी रेलवे स्टेशन पर एस्ट्रा फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान लंबे रूट वाली गाड़ियों को रद्द नहीं किया जाएगा।
बाइट : सीनियर डीसीएम, नवीन कुमार
वीओ: किसानों के रेल रोको को लेकर रेलवे स्टेशन अंबाला कैंट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, सुरक्षा के इंतजामात पूरे है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना sho धर्मवीर ने बताया कि किसानों के रेल रोको को लेकर एस्ट्रा फोर्स तैनात की गई है और यात्रियों को जानकारी भी दी जा रही है।
बाइट : धर्मवीर, SHO थाना जीआरपी