https://www.facebook.com/share/v/FhrkvhcMFyMt1GT6/
एमएसपी की मांग कर रहे किसानों ने कल पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। जिसको लेकर अंबाला डिवीजन की करीब 17 लोकेशन प्रभावित होंगी। जिसको लेकर अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल किसानों द्वारा पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोकों आंदोलन की कॉल है। जिसको लेकर अंबाला रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अंबाला रेलवे विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि यात्रियों की असुविधा कम से कम हो , प्रभावित रेल गाड़ियों को ऐसे स्टेशन पर रोका जाएगा जहां पर खाने पीने की पूरी व्यवस्था हो। वहीं अंबाला डिवीजन के डीआरएम ने जानकारी दी कि अभी रुट डाइवर्ट को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है क्योंकि रेल रोकों आंदोलन की वजह से प्रभावित लोकेशन के संख्या बढ़ भी सकती है , वहीं उन्होंने बताया कि कल 12 से 3 बजे के बीच 12 -15 ट्रेनें प्रभावित होने की उम्मीद है , बाकि कल यह संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि कल यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क का इंतज़ाम भी किया जायेगा जिससे यात्रियों को पता चले कि गाड़ी कितने बजे आएगी और कितने बजे उसका डिपार्चर होगा।
मनदीप सिंह भाटिया , डीआरएम , अम्बाला डिवीजन