जी एम एन कॉलेज अंबाला कैंट में 23 नवंबर,2024, को अभिभावक शिक्षक सभा का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के नेतृत्व में किया गया। इस सभा में बहुत से विद्यार्थियों के अभिभावकों ने पहुंच कर अपने बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन, प्रगति, कक्षा में उपस्थिति, सह पाठयक्रम गतिविधियों में भागीदारी, बच्चों की व्यवहारिकता अनुशासन आदि के बारे में पूछताछ की एवं संबंधित समस्याओं के हल एवं सुझावों का, संबंधित शिक्षकों से विचार विमर्श किया। इस गतिविधि में अभिभावकों का सक्रिय योगदान रहा। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने इस तरह की सभाओं के आयोजन को बढ़ावा देते हुए कहा कि इस तरह की प्रक्रिया विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच एक सामंजस्य स्थापित करती है, जो कि विद्यार्थियों की शिक्षा, चरित्र, व्यवहार आदि ,सर्वांगीण विकास पर अत्यंत उपयोगी भूमिका अदा करती है। अभिभावक शिक्षक सभा समिति की संयोजिका डॉ अंशु चौधरी एवं सदस्य मैडम नीलम एवं डॉ नीना के अनुसार अभिभावकों ने इस तरह की प्रक्रिया की बहुत सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गणों को धन्यवाद प्रेषित किया।