क्राइमदेशधर्मधर्म - कर्मराज्यवायरलहरियाणा

अंबाला छावनी के नन्हेड़ा में गुम हुआ पर्स बताने वाले को मिलेगा इनाम CCTV जारी

अंबाला छावनी के नन्हेड़ा में गुम हुआ पर्स बताने वाले को मिलेगा इनाम CCTV जारी

विपिन कुमार नन्हेड़ा मोबाइल नंबर9138119034है आज अनाज मंडी में सुबह 10:13 पर विपिन कुमार का पर्स नीचे गिर गया जिसे मोटरसाइकिल पर जा रहे सरदार युवक ने उठा लिया जिसको विपिन कुमार ने खुद देखा पर विपिन कुमार ने समझा कि यह पर्स इस सरदार जी का है जब विपिन कुमार दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि यह पर्स विपिन कुमार का था जिसमें₹6000 रुपए के लगभग 500 के नोट हैं और कुछ 200 और ₹100 के नोट हैं जो लगभग टोटल 9000 के करीब बैठते हैं विपिन कुमार ने बताया कि यह पर्स मेरे सामने उसने उठाया है पर मैं समझ नहीं पाया इस करके पर्स उठाने वाले को विपिन कुमार की अपील है कि वह पर्स मुझे वापस करें क्योंकि उसमें मेरे जरूरी डॉक्यूमेंट है पैसे चाहे पर्स उठाने वाला युवक अपने पास रख ले यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है विपिन कुमार का कहना है की चाय वह मेरे पते पर कोरियर करवा दे लेकिन मेरे जरूरी डॉक्यूमेंट है अगर वह मेरे को पर्स देने आएगा तो उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा और उसका नाम भी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा मेरे डॉक्यूमेंट में मेरे एड्रेस है ठीक है

Related Articles

Back to top button