https://www.facebook.com/share/v/19X5cpznzi/
अंबाला के नजदीक लगता पंजाब के गांव नगला के खेतों में खड़े सब्जी के व्यापारी को अचानक गोली लग गई इसके बाद आनन फानन में उसे अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल लाया गया जहां वह उपचाराधीन है। गोली किसने चलाई, कहां से चलाई इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि सब्जी व्यापारी और गांव के लोगों का आप है कि उनके गांव के पास सेना की फायरिंग रेंज है जहां से गोली चली और खेत में खड़े दीप कुमार नाम के शख्स को लगी।घायल दीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह करीब 10:30 बजे खेत में धनिया देखने गया था उसे दौरान उसे अचानक गोली लगी। घायल ने आरोप लगाते हुए कहा की गोली सेना की फायरिंग रेंज से निकली थी जो उसके कंधे पर लगी है। वहीं गांव नगला के पूर्व सरपंच कमलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के पास भारतीय सेवा की फायरिंग रेंज है जहां से गोली चलती है और गोली बाहर तक आती है इस बारे में कई बार शिकायत भी की है लेकिन वह कहते हैं कि उनकी रेंज से चली गोली बाहर नहीं जाती। इस मामले के बाद गांव की तरफ से हाई कोर्ट में भी कैसे डाला गया इसके बाद वेरिफिकेशन हुई उसे दौरान भी एक व्यक्ति को गोली लगी थी और उसके बाद फायरिंग रेंज में छुट्टी कर दी गई थी आज भी दीपक नामक एक व्यक्ति के गोली लगी है जो खेत में सब्जी देखने आया था फिलहाल इसका उपचार करवाया जा रहा है तो वहीं इस मामले में पुलिस कार्रवाई भी करवाई जाएगी
दीपकुमार घायल
कमलदीप पूर्व सरपंच
https://www.facebook.com/share/v/19X5cpznzi/